Rajasthan: जयपुर में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर यादव समुदाय का प्रदर्शन, उठाई ये मांग
अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर यादव समुदाय ने जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

जयपुर: अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर यादव समुदाय ने आज रविवार को जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। यह रैली अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, कोर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश यादव ने जानकारी दी कि पिछले कुछ समय से वे बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले सप्ताह उन्होंने ढूंढारिया, गंडाला, बुढवाल, भीटेडा, रिवाली, खातनखेड़ा, माँचल, कांकरा, कल्याणपुरा, शेरपुर और मोहलड़िया गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को इस रैली में शामिल होने का न्योता दिया।
यह भी पढ़ें |
Veer Tejaji Maharaj's statue vandalized: जयपुर में किसने रची माहौल बिगाड़ने सी साजिश, भारी पुलिसबल तैनात
दिनेश यादव ने कहा, हमारी मांग स्पष्ट है, हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार अहीर रेजिमेंट का गठन करे। पिछले प्रदर्शन में, जो 16 अप्रैल 2023 को हुआ था, लाखों लोग एकत्रित हुए थे और उन्होंने एकजुट होकर अपनी मांगे रखी थीं। इस बार भी हम अपनी संख्या बढ़ाकर अपनी मांग को मजबूती से उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि, अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। समर्थकों का मानना है कि इस रेजिमेंट के गठन से न केवल समाज में एक खास पहचान स्थापित होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर पूरी तरह से एकजुट हैं और सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि उनकी मांगों को सुनकर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान चुनाव में होगा घमासान, तीन माह में बने 9 नये राजनीतिक दल
रैली के दौरान, समर्थकों ने 'अहीर रेजिमेंट बनाओ' के नारे लगाए और सरकार के प्रति अपनी ढृढ़ इच्छाशक्ति प्रकट की।