राजस्थान: अपने ही 4 बच्चों की महिला ने की बेरहमी से हत्या, फिर की आत्महत्या की कोशिश, जानिए पूरा मामला

राजस्थान में एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 7:28 AM IST
google-preferred

राजस्थान: बाड़मेर से हैरान करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने ही मासूम चार बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परंतु इस हादसे में महिला के चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को जिले के सदर इलाके के धने का तला गांव में हुई है।   

एक महिला ने अपने चार बच्चों को एक पानी की टंकी में फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला पारिवारिक विवाद से परेशान थी।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा,'एक महिला द्वारा चार बच्चों को पानी की टंकी में फेंकने से उनकी मौत हो गई। महिला को बचा लिया गया और उसका इलाज चल रहा है। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के इस कदम के पीछे का कारण जानने के लिए उससे पूछताछ की जाएगी। टंकी में डूबने से वाले सभी बच्चों की उम्र पांच से 11 साल थी। 

Published :