Bureaucracy: राजस्थान को मिलेंगे 17 IAS और 5 IPS अफसर, UPSC को भेजे गये ये नाम, देखिये लिस्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान को जल्द ही 17 आईएएस और 5 अईपीएम अफसर मिलने जा रहे हैं। सरकार ने इन अफसरों के नाम मंजूरी के लिये यूपीएससी को भेज दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये अफसरों की पूरी लिस्ट

आईएएस और आईपीएस के रूप में प्रोन्नत होंगे कई अफसर (फाइल फोटो)
आईएएस और आईपीएस के रूप में प्रोन्नत होंगे कई अफसर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजस्थान को जल्द ही 17 आईएएस और 5 अईपीएम अफसर मिलने जा रहे हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने आरएएस से आईएएस में और आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को इन अफसरों के नाम भेज दिये हैं। डीओपी की ओर से भेजे गये इन नामों पर जल्द ही यूपीएससी की मुहर लग सकती है, जिसके बाद इन अफसरों को आईएएस और आईपीएम के रूप में गहलौत सरकार में तैनाती मिल जायेगी।

जानकारी के मुताबिक कार्मिक विभाग ने आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के लिए रिक्त 17 पदों के विरुद्ध 51 और आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नति के लिए 5 रिक्त पदों के विरुद्ध 15 नाम भेजे हैं। प्रमोशन की यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है। यूपीएससी बोर्ड बैठक में इन नामों पर मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि अभी बोर्ड बैठक की तिथि को घोषणा नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: चुनाव से पहले राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 336 आरएएस, 3 IAS और 2 IPS अफसरों के तबादले

कार्मिक विभाग ने जिन आरएएस अफसरों के नाम आईएएस के रूप में प्रोन्नत करने के लिये भेजे हैं, उनमें नरेंद्र गुप्ता, प्रेम सुख बिश्नोई, अनिल अग्रवाल, टीकमचंद बोहरा और हरजी लाल अटल शामिल हैं।  इनके अलावा डॉक्टर रश्मि शर्मा, लक्ष्मी नारायण, इकबाल खान कल्पना अग्रवाल, सुनील शर्मा, मनीषा अरोड़ा, पुष्पा सत्यानी, महावीर प्रसाद मीणा,रामावतार मीणा प्रथम, रामदयाल मीणा द्वितीय, खजान सिंह आदि के भी नाम संभावित हैं। एम.एल.चौहान का नाम भी इसमें शामिल हो सकता है। 

इसी तरह आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नति के लिये भेजे गये नामों में- सुरेंद्र सिंह, संजीव नैन, नरेंद्र सिंह और योगेश गोयल शामिल है। इसके अलावा एक प्रकरण के निपटारे के निर्णय अनुसार ज्ञानचंद यादव भी संभावित नामों में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: राजस्थान में चुनाव से पहले सात IAS और 30 IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देखिये पूरी सूची










संबंधित समाचार