

राजस्थान के सवाई माधोपुर में यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं।
जयपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर में यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई है। अब तक कुल 20 लोगों के शव को नदीं से निकाला जा चुका है।आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले की संख्या और भी अधिक हो सकती है।
खबरों की माने तो यात्रियों से भरी बस सवाईमाधोपुर से लालसोट जा रही थी। लालसोट जाने के दौरान ही बस अतानक से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के यात्री सबसे ज्यादा बताये जा रहे हैं।
No related posts found.