Bhilwara Road Accident: भीलवाड़ा के 8 घरों के चिराग बुझे, महाकुंभ जा रहे आठ दोस्तों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाकुंभ में शामिल होने जा रहे दोस्तों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा सुबह तब हुआ जब उनकी एक बस से भीषण टक्कर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 February 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

भीलवाड़: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ में शामिल होने जा रहे दोस्तों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि, यह हादसा सुबह तब हुआ जब उनकी एक बस से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सभी आठ युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्मार्टम के बाद सभी के शव आज यानी शुक्रवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। वहां पांच दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल छा गया और गांववाले फूट-फूट कर रोने लगे।

गांव में पसरा मातम

मृतकों में से पांच युवक एक ही गांव बडलियास के रहने वाले थे। उनके नाम थे, दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल, और मुकेश, थे, जबकि दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव के थे। एक साथ गांव के पञ्च युवा की जन जानें पर गांव में मातम पसार हैं। हर किसीके आंखों में आंसू नजर आ रहा है।

Published : 
  • 7 February 2025, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement