Rajasthan: पाकिस्तानी तस्करों का सीमा पर काला खेल, ड्रोन से गिराई करोड़ों की हेरोइन

पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी का काला खेल जारी है। पुलिस ने करोड़ों रूपये की हेरोइन बरामद की है। । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

श्रीगंगानगर: पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी का काला खेल जारी है। पुलिस ने करोड़ों रूपये की हेरोइन बरामद की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठान थाना इलाके में खेत में हीरोइन के कुल 6 पैकेट पुलिस ने बरामद किए हैं।

 यह भी पढ़ें: Bhilwara News: बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये है। 

सोमवार को अनूपगढ़ जिले के घड़साना इलाके में भी एक पैकेट हेरोइन बरामद हुआ था। पुलिस का कहना है कि ये  

मटीली राठान थाना क्षेत्र की सीमा से लगे एक गांव दौलतपुरा से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान सीमा के निकट चक एक क्यू में कश्मीर सिंह नामक एक किसान के खेत में किसान को कार्य करते समय 6 पैकेट दिखाई दिए। जिसके बाद किसान ने तुरंत ही बीएसएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पैकेट अपने कब्जे में ले लिए। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 12 March 2024, 7:18 PM IST

Advertisement
Advertisement