Rajasthan Nursing Recruitment: कंपाउंडर और नर्स के पदों पर निकली जॉब, ऐसे करें अप्लाई

नर्सिंग क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 December 2024, 3:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आयुर्वेद निदेशालय, राजस्थान ने कंपाउंड और नर्स जूनियर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in. पर जाकर 15 जनवरी, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन की तिथि
आवेदक 15 जनवरी, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा  

1 जनवरी, 2025 तक आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयुसीमा में छूट लागू है। चयनित होने पर पे मैट्रिक्स लेवल L - 10 के तहत नियत मासिक वेतन दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) की डिग्री, साथ में इंटर्नशिप होनी चाहिए। गौरतलब है कि उक्त योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरी होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
•    आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
•    होमपेज पर, कंपाउंडर/ नर्स जूनियर ग्रेड पद 2024 लिंक पर क्लिक करें।
•    पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
•    फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
•    भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 18 December 2024, 3:55 PM IST