राजस्थान: ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, ऐप की मदद से सड़क हादसे रोकने की कोशिश

जयपुर में सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस जयपुर में चिन्हित 20 से ज्यादा ब्लैक स्पॉट्स को मैप पर ला रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की राजधानी और दुनियाभर में गुलाबीनगरी के नाम से अपनी पहचान रखने वाले जयपुर शहर में हर दिन सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं। इसलिए पंजाब के बाद सड़क हादसों को रोकने के लिए अब जयपुर पुलिस ने भी अनोखी पहल की है। जयपुर में सड़क हादसों के जो चिन्हित 20 से ज्यादा ब्लैक स्पॉट्स हैं, उन्हें ट्रैफिक पुलिस जयपुर मैप पर ला रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीसीपी ट्रैफिक, सागर राणा ने बताया कि इस प्रयोग में एक मैप ऐप की मदद ली जाएगी। इस मैप ऐप में वाहन चालक को वॉइस अलर्ट से स्क्रीन पर ये अलर्ट मिलेगा कि कितनी दूरी पर ब्लैक स्पॉट है जहां एक्सीडेंट होने की संभावना हो सकती है। 

यानि ऐप की मदद से जयपुर के ब्लैक स्पॉट्स की मैपिंग कर दी जाएगी। इस पहल के लिए मैपिंग करने वाली कंपनी के साथ जयपुर पुलिस ये कदम उठाने जा रही है। संभावित तौर पर राजस्थान इस तरह का प्रयोग करने वाला दूसरा राज्य होगा। इससे पहले पंजाब में ऐसा प्रयोग किया जा चुका है। 

इस साल पिछले चार महीनों की बात करें तो 200 से ज्यादा मौत जयपुर जिले में सड़क हादसों के दौरान दर्ज की गई हैं। लेकिन अब जयपुर की यातायात पुलिस इन हादसों को कंट्रोल करने के लिए नई शुरुआत करने जा रही है।

Published :