

राजस्थान के भीलवाड़ा में नवरात्रि पर्व का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहां कई जगह माता के पांडालों में गरबा महोत्सव के आयोजन भी हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में विजयदशमी पर्व पर शहर के कईं मौहल्लों में माता के पंडालों में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में महिलाओं और युवतियों ने रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (Cultural Presentations) दीं।
गरबा महोत्सव का किया गया आयोजन
ऐसा ही आयोजन शहर की नवकार ग्रीन रेजीडेंसी (Navkar Greens Residency) में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलोनी वासियों ने भव्य गरबा महोत्सव (Garba Festival) के साथ ही कईं धार्मिक आयोजन भी किए। इस दौरान डांडियों की खनक के साथ ही महिलाओं ने कईं प्रस्तुतियां भी दी।
55 परिवारों द्वारा किया जा रहा है आयोजन
नवकार ग्रीन रेजीडेंसी के अध्यक्ष अनिल डांगी ने सभी शहरवासियों को नवरात्री की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गरबा महोत्सव का आयोजन तीन दिनों से किया जा रहा है, जिसमें माता की पूजा अर्चना के साथ ही कईं कार्यक्रमों आयोजित किए जा रहे है।
कॉलोनीवासी ले रहें हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा
कॉलोनीवासी अशोक जैन ने कहा कि गरबा महोत्सव में बच्चों और वृद्धजनों के साथ ही पूरी कॉलोनीवासी बढ़-चढ़कर शिरकत कर रहे है। इस आयोजन से पूरी कॉलोनी में एक भक्तिमय माहौल बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि हर वर्ष यहां पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी महिलाएं अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देतीं हैं।
गरबा महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और यहां संस्कृति व धर्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/