Rajasthan: धौलपुर में मां और बेटी ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर दी जान, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के धौलपुर में मां और बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पारिवारिक कलह दोनों की आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। जीआरपी रेलवे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक मां और बेटी
मृतक मां और बेटी


धौलपुर: राजस्थान में धौलपुर (Dholpur)जिले के मनियां थाना क्षेत्र के डंडोली गांव में मां और बेटी ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या (suicide) करने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया, बुधवार रात थाना क्षेत्र के दंडोली गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ महिला जमुना देवी पत्नी वीरी सिंह एवं उसकी 18 वर्षीय पुत्री संजना ने मनिया कस्बे में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: नागौर में शोभा यात्रा में दर्दनाक हादसा. ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बोलेरे ने 8 लोगों को कुचला

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस (Police)को दी गई। मौके पर पहुंच कर दोनों मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें: बसपा का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

उन्होंने बताया, मामला रेलवे ट्रैक का होने की वजह से घटना से जीआरपी रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों डेड बॉडी को जीआरपी रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया, प्रारंभिक जांच में मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है। पारिवारिक विवाद की वजह से मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। उधर, घटना को लेकर रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करा कर लाश सुपुर्द कर दी है।

हादसा रेलवे ट्रैक पर हुआ है, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार