Rajasthan: सरकार ने बढ़ाई चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि, जानें पूरा अपडेट

राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर देने की घोषणा की गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर देने की घोषणा की गयी है।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में वर्ष 2023 -24 का बजट पेश करते हुये यह घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की राशि बढ़ाने के साथ ही रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच सौ अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक किया जायेगा। (वार्ता)