Rajasthan: जोधपुर में कुत्तों से डरकर रेलवे ट्रैक पर चढ़े दो मासूम, जानिए आगे क्या हुआ!

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जोधपुर के बनार इलाके में दो स्कूली बच्चों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई । घटना उस वक्त हुयी जब बच्चे कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर के बनार इलाके में शुक्रवार को दो स्कूली बच्चों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई । घटना उस वक्त हुयी जब बच्चे कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे और स्कूल से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक घर के कुछ पालतू कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार ट्रेन हादसे में बाल-बाल बच गये कई खुशनसीब, डरे-सहमे यात्रियों ने सुनाई ये खौफ़नाक दास्तान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि डरकर बच्चे भागने लगे और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए ।

उन्होंने बताया कि बच्चों के परिवार के सदस्यों ने शव लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कुत्तों को तुरंत पकड़ने की मांग की।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने मदुरै रेल हादसे में मदद के लिए जारी किये ये टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर, लखनऊ से चली थी ट्रेन

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों की पहचान अनन्या कंवर (9) और युवराज सिंह (11) के तौर पर की गयी है ।










संबंधित समाचार