राजस्थानः सिरोही में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए पूरा मामला
सिरोही जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में हत्यारों ने एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के घटना उस समय हुई जब सिपाही शिवरात्रि में मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि मेले में दो गुटों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। सिपाही ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन झगड़ कर रहे कुछ लोगों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। पहले सिपाही को डंडों से पीटा फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: अपने ही 4 बच्चों की महिला ने की बेरहमी से हत्या, फिर की आत्महत्या की कोशिश, जानिए पूरा मामला
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक कांस्टेबल की शुक्रवार रात स्वरूपगंज थाने के लौटाना गांव में आयोजित शिवरात्रि के मेले में ड्यूटी लगाई थी. इस दौरान आदिवासियों के दो गुटों में मारपीट हो गई। माहौल बिगड़ता देख ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल निरंजन सिंह बीच बचाव करने पहुचे। इसी दौरान करीब 10 से 12 लोगों ने निरंजन सिंह को घेर लिया और उन पर चाकू और डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में बुरी तरह घायल हुए 35 वर्षीय निरंजन सिंह ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शराब के झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस हत्याकांड में 12 आरोपियों को नामजद किया है। जिसमें 3 लोगों को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
सिरोही में एक महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोचा, मौत
कांस्टेबल निरंजन सिंह की मौत के बाद पुलिस महकमे में मातम पसरा हुआ है। निरंजन सिंह नागोर जिले के गोटन के रहने वाले थे।