Murder in Delhi: दिल्ली के युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 February 2024, 11:18 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस नियंत्रक्ष को फोन से सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी के रहने वाले पीड़ित मोनू को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि मोनू जूते बनाने की फैक्टरी में काम करता था।

Published : 
  • 6 February 2024, 11:18 AM IST

Related News

No related posts found.