राजस्थान: हाइवे पर कार और यू-टर्न ले रहे ट्रक में हुई भिड़ंत, 6 की मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2024, 5:12 PM IST
google-preferred

राजस्थान: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यू-टर्न ले रहे एक ट्रक के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। जिसमें परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। सीसीटीवी में ये पूरा मामला कैद हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना रविवार को हुई थी। दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक ने गलत यू-टर्न ले लिया, जबकि कार पीछे से आ रही थी, जो बाद में उसमें जा घुसी।

सड़क हादसे में मारे गए एक ही परिवार के 6 सदस्यों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बौली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया दिया है। जबकि मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की पहचान मनीष शर्मा, उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, उनकी चाची संतोष और उनके दोस्त कैलाश के रूप में हुई है। दो बच्चे मनन और दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शोक व्यक्त किया। सीएम भजनलाल ने लिखा है 6 लोगों की मौत पर बेहद दुख हुआ है।

Published : 
  • 8 May 2024, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement