Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा; सीएम भजन के पास 8 विभाग, जानिये किसको क्या मिला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सरकार में किसको क्या जिम्मा मिला।

सीएम भजनलाल के पास 8 विभाग (फाइल फोटो)
सीएम भजनलाल के पास 8 विभाग (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के 5 दिनों में बाद शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के पास कुल मिलाकर 18 विभागों का जिम्मा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और एंटी करप्शन ब्यूरो समेत 8 विभाग हैं।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 विभाग सौंपे गये हैं।

भजनलाल शर्मा सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं।

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल को कृषि, ग्रामीण विकास के साथ कुल 4 विभाग, गजेंद्र सिंह को 2, राज्यवर्धन राठौड़ को 5, मदन दिलावर को 3, कन्हैयालाल के को 2, जोगाराम पटेल को 3, सुरेश सिंह रावत को 2, अविनाश गहलोत को 1, सुमित गोदारा को 2, जोगाराम कुमावत को 3, बाबूलाल खराड़ी को 2 और हेमंत मीणा को 2 विभाग दिये गये हैं।  

स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों में शामिल सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को 4, संजय शर्मा को 3, गौतम कुमार को 2, झावर सिंह को 2, हीरालाल नागर को 1 विभाग का जिम्मा दिया गया है।

राज्य मंत्रियों में शामिल ओटा राम देवासी को 3, डॉक्टर मंजू को 3, विजय सिंह को 3, श्रीकृष्ण कुमार केके विश्नोई को 4 और जवाहर सिंह को 4 विभागों का जिम्मा दिया गया है।










संबंधित समाचार