Rajasthan: कांग्रेस को चुनाव से पहले एकऔर झटका, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, पूर्व विधायक भाजपा में शामिल
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और चाकसू से पार्टी के पूर्व विधायक अशोक तंवर सहित कई अन्य नेता शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और चाकसू से पार्टी के पूर्व विधायक अशोक तंवर सहित कई अन्य नेता शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के मीडिया सेंटर में यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व ने मिलाया कांग्रेस से हाथ
पार्टी के एक बयान के अनुसार, इस अवसर पर जोशी ने कहा कि नारी की सुरक्षा करने में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से नाकाम रही है। उन्होंने दौसा में एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद किस से की जाएगी।’’
जोशी ने कहा, ‘‘राज्य में व्याप्त जंगलराज से आहत होकर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे है।’’
यह भी पढ़ें |
जिन मुद्दों को उठाया उनसे समझौता करने की कोई संभावना नहीं: पायलट
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।