Raj Kundra Arrested: पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा

डीएन ब्यूरो

अश्लील फिल्में बनाने का आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किल बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज कुंद्रा  (फाइल फोटो)
राज कुंद्रा (फाइल फोटो)


मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया है, अब कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें जॉन रेयान, यासमीन खान उर्फ यासमीन खासनवीस, प्रतिभा नालावडे, मोनू जोशी, भानू सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, वंदना तिवारी उर्फ गहना वश‍िष्ठ, उमेश कामत, दीपांकर खासनवीस, तनवीर हाशमी का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Mumbai: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, बढ़ी दोनों की आफतें, जानिये पूरा मामला

आज मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि वो इस धंधे से काफी पैसा कमा रहे थे। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि  राज की कंपनी Vian के अकाउंट में काफी विदेशी मुद्रा है। इसलिए इस मामले की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और राज को बाकी आरोपियों के साथ हिरासत में रहने की जरुरत है। पुलिस ने राज और रेयान जॉन की अधिकतम हिरासत की मांग की।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दो एफआईआर फाइल की हैं और इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | Raj Kundra Arrested: जानिए राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की पूरी कहानी, फरवरी में ही दर्ज की गई थी रिपोर्ट, ऐसे चलता था ये गंदा धंधा

 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामले में एक केस दर्ज किया था। इसके बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। राज कुंद्रा से पहले मुंबई पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार