Raj Babbar ने छोटे बेटे प्रतीक बब्बर की शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात…

बेटे प्रतीक बब्बर की शादी में शामिल ने होने पर राज बब्बर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और मीडिया में इसकी चर्चा अब जोरों पर है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 February 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचाई। यह शादी 14 फरवरी को हुई, लेकिन इस खास मौके पर राज बब्बर और उनके परिवार के अन्य सदस्य शादी में शामिल नहीं हुए थे। इस अनूठी स्थिति को लेकर राज बब्बर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और मीडिया में इसकी चर्चा अब जोरों पर है। 

प्रतीक बब्बर जो, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं, की शादी से पहले उनके परिवार में कुछ तनाव की बातें भी सामने आई थीं। स्मिता पाटिल के निधन के बाद से प्रतीक और राज के संबंध काफी ठंडे रहे हैं। प्रतीक ने कई बार अपनी नाराजगी भी प्रकट की है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यही वजह है कि उन्होंने अपने पिता को अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया। 

इस मामले को लेकर फिल्मी गलियारे में काफी हलचल मच गई थी कि आखिर क्यों प्रतीक बब्बर ने अपने पिता को शादी का न्योता नहीं दिया। इस पर हाल ही में प्रतीक के भाई और अभिनेता आर्य बब्बर ने हाल ही में अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से कहा कि मीडिया उनसे पूछेगा कि क्यों उनके भाई ने उन्हें शादी में नहीं बुलाया, तो इस पर राज बब्बर का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।

राज ने कहा, "बोल देना, मर्द तो शादी करते रहते हैं।" यह सुनकर आर्य ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके पिता की दो शादियाँ हुईं, उनकी बहन की भी दो शादियाँ हुईं और अब उनके भाई ने भी दूसरी शादी कर ली। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि उनके कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि, आर्य बब्बर ने ये बातें मजाकियां अंदाज में कहीं हैं।
 

Published : 
  • 19 February 2025, 6:00 PM IST