Rescued From Borewell: 105 घंटे के अथक प्रयासों के बाद मिली सफलता, बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया 11 साल राहुल
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव में लगभग 105 घंटे तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक काे सुरक्षित निकाल लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव में लगभग 105 घंटे तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक काे सुरक्षित निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में 400 गांव बाढ़ की चपेट में, बचाव कार्यों में जुटे समाजसेवी
राहुल नाम का यह बालक 10 जून को दोपहर में मालखरौदा ब्लाक के अधीन आने वाले पिहरीद गांव में एक बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद से ही उसे बचाने के प्रयास शुरू हुए। अथक प्रयासों के चलते लगभग 60 फीट गहरे गड्ढे से देर रात राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान बालक को बोरवेल के अंदर ही ऑक्सीजन और पानी इत्यादि पहुंचाने के जतन किए गए। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Delhi Child Rescue: केशोपुर मंडी के जल बोर्ड प्लांट में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी