Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में आज से तीन दिनों तक बारिश की संभावना, जानें आपके राज्य का मौसम अपडेट

फरवरी के महीने में भी ठंड कम होने के बजाय और बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। पढ़ें मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2021, 7:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। भारत के उत्तरी और मध्य भाग में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो फरवरी की रात से पांच फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश, बर्फबारी, बिजली कड़कने और ओले गिरने की प्रबल आशंका है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरे और धुंध से बेहाल हुए लोग, बर्फबारी से फिर लौटी ठंड 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने ये जानकारी दी है की बिहार, असम और मेघालय में कहीं-कहीं अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छाने का अनुमान है जबकि ओडिशा में कहीं कहीं शीत लहर चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, ट्रेनों पर पड़ रहा कोहरे का असर, इन राज्यों में बारिश की संभावना   

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश के ऊपर चार फरवरी को और जम्मू कश्मीर के ऊपर तीन और चार फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।' उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों के ऊपर तीन से पांच फरवरी के दौरान बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं।