Kerala Heavy Rain: केरल में बारिश का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 August 2022, 4:14 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया। अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए पलक्कड जिले के मलमपुझा बांध के द्वार खोलने का फैसला किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और तेलंगाना, रायलसीमा में पश्चिम विदर्भ के पास चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में तीन सितंबर तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: कार्तिक कुमार और शमीम अहमद के बदले गए विभाग, जानिये किस विभाग की संभालेंगे कमान

मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए दक्षिणी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मध्य केरल के जिलों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Video: यूपी के अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी की धूम, देखिये स्कूली बच्चों की खास गणपति रंगोली

पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने जिन स्कूलों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में तब्दील किया है, उनमें अवकाश की घोषणा की है। अधिकारियों ने भरतपुझा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मलमपुझा बांध के द्वारा खोले जाएंगे। (भाषा) 

Published : 
  • 31 August 2022, 4:14 PM IST