इलाहाबाद मण्डल में रेलवे ने वसूला पांच करोड़ से अधिक जुर्माना

उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध दिसम्बर महीने में चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख 723 लोगों से पांच करोड़ 36 लाख 34 हजार 576 रूपया जुर्माना वसूला गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2020, 5:04 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध दिसम्बर महीने में चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख 723 लोगों से पांच करोड़ 36 लाख 34 हजार 576 रूपया जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया का बयान बना चिंता की विषय

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने शनिवार को कहा कि रेलवे ने कुल 100723 पकड़े गये यात्रियों में से 19864 बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ पचपन लाख अड़तीस हजार नौ सौ उन्त्तीस रूपया (1,55,38,929) अनियमित यात्रा करने वाले 79304 यात्रियों से तीन करोड़ अड़तीस लाख उनहत्तर हजार वसूला गया। (वार्ता)