उत्तर कोरिया का बयान बना चिंता की विषय

डीएन ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह श्री किम जोंग उन के बयान से वह चिंतित है। उन्होंने उत्तर कोरिया से परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को फिर से शुरू नहीं करने का आग्रह किया है।

एंटोनियो गुटेरेस
एंटोनियो गुटेरेस


संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह श्री किम जोंग उन के बयान से वह चिंतित है। उन्होंने उत्तर कोरिया से परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को फिर से शुरू नहीं करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया का फिर से परमाणु और मिसाइल परीक्षण शुरु करने के बयान से गुटेरेस चिंतित है और उन्होंने उससे परीक्षण फिर से शुरु नहीं करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा प्रो-गन कानून ने बचाई 240 लोगों की जान

गुटेरेस ने बातचीत फिर से शुरु किये जाने का समर्थन किया है। दुजारिक ने कहा गुटेरेस को ‘बहुत बड़ी उम्मीद है कि उत्तर कोरिया परीक्षण फिर से शुरु नहीं करेगा। प्रासंगिक सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप है। उन्होंने कहा, गैर-प्रसार वैश्विक परमाणु सुरक्षा का एक मूलभूत स्तंभ है और इसे संरक्षित रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: International नववर्ष के मौके पर गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

दुजारिक ने कहा स्थायी शांति के लिए कूटनीतिक जुड़ाव एकमात्र मार्ग है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तर कोरिया की मीडिया रिपोर्ट में वहां के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने इस बात के संकेत दिये थे कि वह परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण पर अपने ऊपर लगाये गये प्रतिबंधों के लिये बाध्य नहीं है। (वार्ता)










संबंधित समाचार