Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती के लिए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती
रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती


नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी के इच्छुक 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका  है। रेलवे ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के 1,113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आयु
रेलवे भर्ती 2024 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 16 साल से 24 साल के बीच हो। 

योग्यता 

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके अलाव उम्मीदवार के पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 

आवेदन शुल्क
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। 

रेलवे भर्ती 2024 अभियान के जरिए अपरेंटिस के कुल 1113 पदों को भरा जाएगा। इसमें वेल्डर के 161 पद, टर्नर के 54 पद, फिटर के 202 पद, इलेक्ट्रिशियन के 212 पद, स्टेनोग्राफर के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 10, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर के 25 पद, मशीनिष्ट के 15 पद, मेकेनिकल डिजिल के 81 पद, मेकेनिकल रेफ्रीजरेटर के 21, मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 35 पद शामिल हैं। वेगन रीफेयर, रायपुर में फिटर के 110 पद, वेल्डर के 110, मशीनिष्ट के 15, टर्नर के 14, इलेक्ट्रिशियन के 14, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 4 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: सिसवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के हितों की अनदेखी, हादसों की आशंका

इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती 2024 के लिए 1 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट  secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार