सिसवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के हितों की अनदेखी, हादसों की आशंका, जानिये GRP-RPF की ये बड़ी लापरवाही

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज होने के बावजूद जमकर नियमों को ताक पर रखकर नागरिक जान जोखिम में डाल रहे हैं। ट्रेन दुर्घटना होने के बाद जीआरपी और आरपीएफ टीम की कुंभकर्णी नींद टूटती है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रेल की पटरी पार करते यात्री
रेल की पटरी पार करते यात्री


सिसवा (महराजगंज): गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज होने के बावजूद भी यात्री धड़ल्ले के साथ रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे है। इस पर न तो रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ अंकुश लगा रही है और न ही राजकीय रेलवे पुलिस संज्ञान ले रही है। इससे भंयकर दुर्घटना  की आशंका हमेशा बना रहती है।

सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज होने के वावजूद भी यात्री रेलवे ट्रेक पार करते दिख रहे है। ऐसे में यात्रियों को न तो अपने जान की परवाह है और न ही अपराध की। मनमानी ढंग से ट्रैक पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाना आम बात है।

चौकियां भी नहीं

सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर कई बार तो यह भी देखा जाता है कि सामने से आती हुई ट्रेन की परवाह भी लोग नहीं करते। जिससे गंम्भीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

विडंबना तो यह है कि प्लेटफार्म पर आरपीएफ व जीआरपी दोनों चौकियां भी नहीं है जिसके कारण यात्री बैखोफ ट्रैक पार करते देखे जाते है।










संबंधित समाचार