राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर भाजपा साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासियों को वनों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
माजुली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासियों को वनों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस मूल निवासियों के तौर पर संसाधनों पर ‘आदिवासियों’ के अधिकारों को मान्यता देती है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के रंग
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका अर्थ है आदि काल से रहने वाले। भाजपा आपको वनवासी कहती है जिसका अर्थ है वन में रहने वाले लोग।’’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है।
राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है।
यह भी पढ़ें |
Politics: राहुल गांधी बोले- भाजपा के संस्थागत झूठ की देश को चुकानी पड़ेगी कीमत
यह भी पढ़ें: जानिए राहुल गाँधी ने किस राज्य की सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट
राहुल ने द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि जो आपका है उसे आपको लौटाया जाना चाहिए। आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए ।’’
राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।