Rahul Gandhi Defamation case: 12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, सुल्तानपुर कोर्ट ने सबूत प्रस्तुत करने का दिया आदेश

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र के बीच अचानक आज (26 जुलाई 2024) यूपी के सुल्तानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी
लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी


सुल्तानपुर: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र के बीच अचानक आज (26 जुलाई 2024) यूपी के सुल्तानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान दर्ज कराए।

उन्होंने जज से कहा कि मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। बता दें कि पिछली कई तारीखों से वह गैरहाजिर चल रहे थे। सुल्तानपुर कोर्ट ने अब इस मामले में सबूत प्रस्तुत करने का दिया आदेश। इस मामले अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुकदमा दर्ज कराने वाले विजय मिश्रा के वकील का कहना है कि यदि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो राहुल गांधी को 2 साल तक की सजा मिल सकती है। हालांकि पिछली सुनवाई में अदालत ने राहुल को जमानत दे दी थी।










संबंधित समाचार