Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी का RSS पर बड़ा हमला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावार
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावार


नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 दिवसीय अमेरिका (America) दौरे पर हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा (Visit) है। यहां राहुल ने डलास (Dallas) की टेक्सास यूनिवर्सिटी (University of Texas) में छात्रों से भारत की समस्याओं, आम चुनाव 2024, भारत जोड़ो यात्रा आदि पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने बातचीत में भारत सरकार पर कई कटाक्ष किए जिसे लेकर अब भाजपा (BJP) राहुल गांधी पर हमलवार हो गई है। 

राहुल गांधी ने टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान

आरएसएस को लेकर दिया बयान 
राहुल गांधी ने टेक्सास में एक कार्यक्रम में कहा कि आरएसएस मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है, जबकि हम मानते हैं कि भारत ‘कई विचारों’ से बना है। वहीं कांग्रेस का मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता वाला देश है। हम अमेरिका की तरह मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है, सबको भागीदारी का मौक़ा मिलना चाहिए और यही हमारी लड़ाई है।

भारत में बीजेपी का डर खत्म
राहुल गांधी ने अपने संबोधन मे कहा कि चुनाव के बाद लोगों में बीजेपी का डर खत्म हो गया। हमने देखा कि चुनाव के नतीजों के कुछ ही मिनटों के बाद से ही देश में कोई भी बीजेपी या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डर रहा था इसलिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सिर्फ राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की उपलब्धि नहीं है। ये भारत के लोगों की बहुत बड़ी बात है जो लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं।"

देशभर में भाजपा नेता अब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर से पूर्व भाजपा विधायक और भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर हमला बोला है।

भाजपा नेता और मंदसौर से पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए जा रहे बयानों पर हमलावर हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘राहुल गांधी खाते भारत की हैं और गाते विदेश की हैं।’

यशपाल सिंह सिसोदिया ने लिखा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश में शायद इसीलिए जाते हैं कि भारत की आलोचना कैसे की जाए, वहां जाकर भारत की आलोचना कर विदेशियों को खुश करने में लगे रहते हैं।

कभी संविधान पर, कभी लोकतंत्र पर, कभी देवी – देवताओं पर तंज कसते रहते हैं और भारत में रहते हैं तो भारत न्याय यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा की बात करते हैं। भारत का खाते हैं और विदेशों का गुणगान करते हैं। 










संबंधित समाचार