रायबरेली: दोस्ती की मिसाल पेश करते करते भगवान को प्यारा हो गया दोस्त, पढ़ें दोस्ती की ये अनोखी कहानी

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में एक दोस्त को बचाने के लिए दो दोस्त अपनी जान पर खेल गए, वहीं एक दोस्त ने अपनी जान भी गवां दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोताखोर के द्वारा की जा रही है तलाश
गोताखोर के द्वारा की जा रही है तलाश


रायबरेली: जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पयागपुर गंगा घाट पर नहा रहे तीन युवकों में से दो युवक गंगा जी में बह गए। जिनकी तलाश गोताखोर द्वारा की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर सीओ डलमऊ पुलिस व प्रशासन पहुंच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज दोपहर के समय मो. तोहिर उम्र 20, मो शान उम्र 18 व मो. फहाद 22 निवासी गदागंज  प्यागपुर गंगा घाट पर नहाने आये थे। जिसमें अचानक से तीनो युवक गहराई में जाकर लहरो में फंस गए। जिसमें से मो. फहाद किसी तरह बच गया। लेकिन मो तोहिर व मो शान नदी के बहाव में फंसकर आगे चले गए। अंदेशा जताया जा रहा है दोनों की मौत हो गई है। पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे व दोनों युवकों की तलाश में लग गए हैं। 

इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ डलमऊ अरुण नोवहार ने बताया कि तीनों युवक अस्थाई पयागपुर घाट के पास नहा रहे थे। इसी बीच तीनो में से एक युवक नदी की गहराई में फंस गया। उसको बचाने के लिए दोनों युवकों ने प्रयास किया जिसमें वे विफल रहे। इस बीच मो फहाद थोड़ा बहुत तैरना जानता था तो तैरकर बाहर आ गया। लेकिन अन्य दोनों युवक नदी के बवाह में बह गए। मौके पर पुलिस में गोताखोर के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। दोनों युवकों के शवों की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार