Raebareli: चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों का माल उड़ाया
रायबरेली में चोरों ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरचंदपुर में नवनिर्मित मकान में रखा हजारों रुपये का माल चोरी हो गया। यहाँ चोर शटरिंग की मोटर और चकरी लेकर रफू चक्कर हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन पुरवा गांव का है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: फरार अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल
जानकारी के अनुसार चोरों ने अशोक के घर में घुसकर चोरी की। घर में घुसकर लाखों रुपए के नकदी व जेवरात के साथ आभूषण पार कर दिए गए। अशोक व उसके परिवार के लोग तकरीबन 11:30 तक टीवी देख रहे थे। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए और सुबह 5 बजे जब सो कर उठे तो देखा कि पूरे कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। और बक्से के ताले टूटे हुए थे।
इस दौरान पीड़ितों द्वारा बक्सों में रखे जेवरात और नकदी के साथ आभूषण को खोजा गया तो एक भी समान नहीं मिला। जिसकी सूचना तत्काल मिल एरिया थाने पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: तम्बाकू निषेध कानून के तहत 143 लोगों पर हुआ एक्शन
मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव सिंह से ने बताया कि जैसे ही पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है।