

यूपी के रायबरेली में अपर जिलाधिकारी कार्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बुधवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कार्यालय के बरामदे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। जिससे मलबे से एक शख्स घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को अचानक छत का पलास्टर गिर गया जिससे उसके चपेट में दो लोग आ गए। इस बीच कईयों ने भागकर अपनी जान बचाई। बची। प्लास्टर गिरने से कार्यालय में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
एक कर्मचारी सदाशिव यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के बातचीत में कहा कि ये बेहद डरावना था। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने भी बताया कि मंजर भयभीत करने वाला था।
कलेक्ट्रेट परिसर में अति महत्वपूर्ण कार्यालय के छत की प्लास्टर गिरने के मामले ने निर्माण, उसमें इस्तेमाल सामग्री के प्रयोग समेत व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिये है।
बता दें कि प्रतिवर्ष जिलाधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग की मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपया सरकारी धन के रूप में आता है। लेकिन इस प्रकार छत का प्लास्टर गिरने से कहीं ना कहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि वह धन सही प्रकार से खर्च होता भी है या नहीं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: