मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग केस में नया मोड़, यूपी पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में रायबरेली पुलिस ने नया खुलासा किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा अपडेट

मुन्नवर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
मुन्नवर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार कर सकती है पुलिस


लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर फायरिंग के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रायबरेली पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करने जा रही है। पुलिस का दावा है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करवाई थी। 

रायबरेली पुलिस ने इस गोलीकांड में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी शूटर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। इस केस में रायबरेली पुलिस बीती रात मुनव्वर राना के बेटे को पकड़ने उनके घर गई थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह घर पर नहीं मिला। इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुनव्वर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। रायबरेली पुलिस इस मामले को लेकर आज प्रेस कांफ्रेस कर सकती है, जिसमें इस घटना का सिलसिलेवार खुलासा किया जा सकता है।

दूसरी तरफ मुनव्वर राना के लखनऊ स्थित घर पर देर रात यूपी पुलिस ने अचानक दस्तक दी। मुनव्वर राना के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि देर रात पुलिस के 100 से ज्यादा जवान अचानक उनके घर पर आ धमके और पूछताछ के बहाने के उनको प्रताड़ित। 

पुलिस का दावा है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा ने संपत्ति विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए पूरी घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया। 

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी। हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे। तबरेज राना तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे। ये हमला उस वक्त हुआ, जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी। 

फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए। जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। फायरिंग का यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तरबेज की भी तलाश कर रही है।










संबंधित समाचार