रायबरेली: प्रसव पीड़िता की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में चार महीने पहले हुई प्रसव पीड़िता की मौत के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को सेमरी मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2024, 7:32 PM IST
google-preferred

रायबरेली: सरेनी क्षेत्र में चार महीने पहले हुई प्रसव पीड़िता की मौत के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को सेमरी मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के चंद्रमणि खेड़ा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बहन निशा वाजपेई को प्रसव कराने के लिए स्थानीय जनता नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।

17 मार्च को रात में नर्सिंग होम के डॉक्टर अजय कुमार चौधरी पुत्र जयंती प्रसाद निवासी ग्राम पड़िया पार थाना मुंडेरवा जिला बस्ती व अमर चौधरी पुत्र हौसला प्रसाद ग्राम पंधौली मजरे गैरिकपुर थाना पीपलपुर जिला अमेठी ने निशा का बड़ा ऑपरेशन कर दिया।इससे अधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब परिजन निशा को ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए। जहां इलाज के दौरान 22 मार्च की रात को निशा की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका के भाई प्रमोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या वा इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद दोनों डॉक्टर फरार हो गए थे। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि आज वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय यादव कांस्टेबल सौरभ यादव, नदीम अहमद व संदीप यादव क्षेत्र गस्त पर थे। तभी दोनों आरोपी सेमरी  मोड़ के पास दिखाई पड़े तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Published :