

रायबरेली के थाना हरचंदपुर क्षेत्र में देसी शराब का ठेका खुलने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
रायबरेलीः हिन्दू नववर्ष व नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही शराब के कई नए ठेके खोले गए। जिसके चलते रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में देसी शराब की दुकान खोलने के मामले ने तूल पकड़ लिया।
बता दें कि अचाकापुर गांव में आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन ई लॉटरी के जरिए चयनित स्थान पर दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव की महिलाओं और पुरुषों ने इस मुद्दे पर तीन दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जब ठेकेदार अचाकापुर मोड़ पर दुकान खोलने पहुंचे, तो वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि दुकान गांव के पास होने से महिलाओं, बेटियों और बहनों को परेशानी होगी। उनका आरोप था कि शराब पीकर लोग अभद्र व्यवहार करते हैं। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 और हरचंदपुर थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह मौके पर पहुंचे।
साथ ही आबकारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया। लंबी बातचीत के बाद प्रशासन ने दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया है। जिसके बाद मामला शांत हो गया।