रायबरेली: थाने पहुंचे पीड़ित से की गई रिश्वत की मांग, असहाय शिकायतकर्ता को दंबंगों ने पीटा, हालत गंभीर
यूपी के रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घायल हुए व्यक्ति का कहना है कि वह विवाद से पहले पुलिस ने मदद मांगने गया था लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: सूची पुलिस चौकी में दो पक्षों का जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में बुरी तरह लहूलुहान युवक को पुलिस ने चौकी से अस्पताल उपचार के लिये भिजवा दिया है। वहीं युवक ने पुलिस पर जमीनी विवाद में पैसा मांगने का आरोप लगाया है। घायल अवस्था में पुलिस चौकी पहुंचे तशिलवा बघिला ग्राम निवासी 25 साल के धर्मेश ने बताया की उसके ऊपर हथौड़ी व धारधार हथियार से हमला हुआ है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: दरोगा ने मांगी रिश्वत, जेल भेजने की धमकी से घबराए व्यक्ति की हुई हार्टअटैक से मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने बताया कि हमले की वजह ग्राम सभा की वह परती जमीन है जिसे जोतकर उसने सही किया है। इसी जमीन में हिस्सेदारी के लिये गांव के रहने वाले विपक्षी रंजीत, अमरजीत पुत्र राम खिलावन व शिवनरेश ने विरोध करने लगे। चारों लोगों ने मिलकर देर रात उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: न्याय की गुहार लगाने चौकी पहुंची खून से लथपथ महिला को दरौगा ने डांट कर भगाया, सो रहा था पुलिस कर्मी
घायल अवस्था में धर्मेश ने यह भी बताया कि वह घटना की आशंका से पहले पुलिस चौकी मदद के लिए गया था। बोला था साहब हम लोग मार दिए जाएंगे लेकिन पुलिस मदद करने के बदले पैसा मांगने लगी। हम लोग गरीब हैं। पैसा कहां से देते। पुलिस ने हमारी घटना से पहले कोई मदद नही की। वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया था। चारों हमलावरों को गिरफ्तार करके सम्बंधित अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा पैसा मांगने की बात बेबुनियाद है।