

कोल्हुई क्षेत्र में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र के श्रीनगर पुल के पास अचानक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर पुल के पास अजगर देख लोगो ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर भीड़ जुट गई।
अजगर मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम अजगर को बोरे में भर कर अपने साथ ले गयी है।
इस संबंध में फारेस्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अजगर को पकड़ कर लाया गया है। जांच पड़ताल के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया है।