Pushpa 2 Leaked: ‘पुष्पा 2’ को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों में ऑनलाइन हुई लीक

पुष्पा- द रूल आज से वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलर मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। धमाकेदार एक्शन और शानदार कहानी के पेशकश के तौर पर मॉर्निंग शोज से ही फैंस की पहली पसंद बन गई है। हर तरफ पुष्पा- द रूल (Pushpa-The Rule) की तारीफ में कसीदें पढे़ जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पुष्पा 2 के मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिलीज के पहले ही दिन पुष्पा पार्ट 2 ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं कि लीक होने से फिल्म निर्माताओं को कैसा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ऑनलाइन लगी पुष्पा 2 में सेंध

काफी समय से फैंस पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे थे और मूवी की रिलीज के साथ उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पुष्पा- द रूप को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। दूसरी तरफ ऑनलाइन लीक को लेकर ये साउथ मूवी चर्चा में आ गई है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 कई पाइरेसी साइट्स पर लीक हो गई। रिलीज के चंद घंटों में ये मूवी धड़ल्ले से परोसी जा रही है। एचडी 1080p फॉर्मेट से लेकर 240p प्रिंट में पुष्पा का पार्ट लीक के तौर मौजूद है। 

मालूम हो कि पुष्पा 2 से पहले भी कई ऐसी बड़ी फिल्में रही हैं, जो पाइरेसी का शिकार हो चुकी है। जिसके चलते मेकर्स की चिंता बढ़ जाती है। फिलहाल पुष्पा- द रूल के मामले में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। 

लीक से होगा मेकर्स को नुकसान

उम्मीद लगाई जा रही है कि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 धमाकेदार आगाज करेगी। लेकिन ऑनलाइन लीक की वजह से मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है। लीक होने से कहीं न कहीं पुष्पा 2 की ऑडियंस में कमी आएगी और जिसका सीधा असर मूवी की कमाई पर पड़ सकता है।