

बिहार के पूर्णिया से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने दादा और पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
पटना: बिहार के पूर्णिया से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार देर रात बदमाशों ने दादा और पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों घर में सोए हुए थे, तभी बदमाशों ने दनादन फायरिंग करके दोनों को मौत के घाट उतारा और घटना के बाद फरार हो गये। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित कलमबाग गांव में बीती रात 11 से 12 बजे के बीच हथियारों से लेस बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय चतुर्थी मंडल व 7 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि गोली चलने की आवाज पर जब तक वे जागे तब तक बदमाश भाग निकले थे।
भू विवाद के कारण मर्डर
शुरूआती जानकारी में दादा-पोते की हत्या का कारण भू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आमिर जावेद ने बताया कि धमदाहा एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर दी गई है। जल्द से जल्द सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।