

पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को पंजाब पुलिस विभाग में 1,746 नए पदों पर भर्ती की घोषणा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंजाब के सीएम ने कहा कि 'युवा' 21 फरवरी से 13 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें जिला कैडर में 1261 पद और सशस्त्र कैडर में 485 पद उपलब्ध हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सीएम मान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'वादे के मुताबिक, पंजाब पुलिस विभाग में कुल 1746 नए पद सृजित किए गए हैं। युवा 21 फरवरी से 13 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कैडर में 1261 और सशस्त्र कैडर में 485 पदों पर भर्ती की जाएगी।'
पंजाब पुलिस ने 1746 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। वहीं पंजाब पुलिस आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे से शुरू होगी। इस कांस्टेबल भर्ती में अंतिम तिथि 13 मार्च रात 11.55 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
पंजाब पुलिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं पास होना चाहिए।