Punjab:भगवंत मान ने पंजाब में लोकसभा सीटों को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटें (Lok Sabha Seats) जीतेगी। हालांकि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया ।

पत्रकारों ने मान से यहां जब पूछा कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के पक्ष में हैं। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन दावा (Claim) किया कि उनकी पार्टी पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ें: पन्नू की धमकी के बाद मान ने कहा- ‘पंजाब विरोधी’ ताकतों को सफल नहीं होने देंगे’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई बार कहा है कि पंजाब नायक बनकर उभरेगा और आप सभी 13 (लोकसभा) सीटें जीतेगी। पंजाब के लोग आप को पसंद करते हैं और उन्होंने आप को 92 (विधानसभा) सीटें दी हैं और पार्टी को सत्ता में पहुंचाया है जिसका इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए किया जा रहा है।’’

यह भी पढ़ें: झांकी पर अपनी और केजरीवाल की तस्वीर दिखाने के भाजपा के दावों को मान ने किया खारिज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पंजाब (Punjab) में 13 लोकसभा सीटें हैं और आप दिल्ली एवं अन्य राज्यों में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है।