सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को दी ये नसीहत, जानिये पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन पर क्या कहा

डीएन ब्यूरो

वर्ष 2019 के पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार पर हमला करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि अहम को किनारे रखकर उनकी बात सुनी जानी चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट  (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो)


जयपुर: वर्ष 2019 के पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार पर हमला करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि अहम को किनारे रखकर उनकी बात सुनी जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदर्शन कर रही तीन जवानों की वीरांगनाओं को शुक्रवार तड़के यहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट के घर के बाहर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया था।

पुलिस ने उन्हें उनके आवासीय क्षेत्रों के पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया।

यह भी पढ़ें | पायलट ने पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की

ये वीरांगनाएं 28 फरवरी से प्रदर्शन कर रही हैं और इन्होंने नियमों में बदलाव की मांग करते हुए छह दिन पहले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी ताकि न सिर्फ उनके बच्चों बल्कि उनके रिश्तेदारों को भी अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिल सके।

उनकी अन्य मांगों में सड़कों का निर्माण और उनके गांवों में शहीदों की प्रतिमाएं लगाना शामिल है।

पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए टोंक में पायलट ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से कहा कि वीरांगनाओं के मामले को संवेदनशीलता के साथ सुना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: आज भी यादों में जिंदा हैं शहीद पंकज त्रिपाठी, शहादत याद कर हो जाती हैं आंखें नम

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आज भी मानना है कि हम सड़क निर्माण, घर निर्माण और प्रतिमा लगाने की उनकी मांग पूरी कर सकते हैं। यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम वीरांगनाओं की मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है।यह अलग बात है कि हम उनपर सहमत होते हैं या नहीं, लेकिन अहम को किनारे रखकर उनकी मांगों को सुना जाना चाहिए।’’










संबंधित समाचार