रायबरेली में लगा जनसुविधा शिविर, जनता को मिली ये सौगात, बिजली कर्मियों को सख्त हिदायत
रायबरेली जनपद में आम जनता के लिये जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अफसरों को कई सख्त निर्देश दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग चौराहे के मेला मैदान में ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय के द्वारा विशाल जन सुविधा शिविर का किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डॉ मनोज कुमार पांडेय के द्वारा क्षेत्र के पात्र सभी ग्राम वासियों की सुविधा के लिए शनिवार को विशाल जन सुविधा शिविर मेला का आयोजन किया गया था।
इस मेले में आवास, शौचालय, राशन कार्ड के पात्रों का चयन और रजिस्ट्रेशन दिव्यांग पेंशन उपकरणों का रजिस्ट्रेशन, गलत आए विद्युत बिलों में संशोधन, स्वास्थ्य जांच एवं इलाज, किसान भाइयों के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कृषि यंत्रों का चयन आदि की सुविधा मिली। शिविर में ग्राम पंचायत बरारा बुजुर्ग व रामपुर बरारा खोदाय पुर, कूढाचक सगुन के लोग ज्यादा संख्या में आये।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा कल, दिशा की बैठक में होंगे शामिल
विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए जन सुविधा शिविर में लगे सभी स्टाल का विधायक मनोज पांडे के द्वारा अवलोकन किया गया। वहीं स्टालों में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आदि योजनाओं के लाभार्थियों को किसी भी हालत में वंचित नहीं रखा जाएगा।
ऐसा करने वाले अधिकारियों को भी स्पष्ट रूप में बताया गया कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा विद्युत बिल संबंधी दिक्कतें आ रहे हैं। जिन्हें एक हफ्ते के अंदर अवश्य सही कर दिया जाए । ऐसा नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी।
उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी अर्चना देवी शांति देवी, मोहिनी, रामावती को आवास की चाभी दी गई।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh: रायबरेली के लोग देख सकेंगे महाकुंभ के सीधे कार्यक्रम, जानिये पूरा अपडेट
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा ब्लॉक प्रमुख डलमऊ शिवराम रावत, डलमऊ चेयर मैन अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेश वर्मा ,आशू तिवारी, पुतानी महाराज, प्रकाश तिवारी, रविंद्र नाथ पांडे, निक्कू मिश्रा, धीरज बाजपेई ,अविनाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।