दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई पार्टी वर्कर्स पुलिस हिरासत में, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की हत्या के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता गुरूवार को दिल्ली की सड़क पर उतरे। दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरूवार सुबह दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बस में भरकर थाने ले गई है।

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए राजस्थान के जालोर में मारे गये दलित छात्र के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है। 

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जालोर की घटना को लेकर कहा कि दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जायेगा और पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जायेगा।

बता दें कि राजस्थान के जालोर में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की एक शिक्षक ने पिटाई कर दी थी। टीचर की बेरहमी से पिटाई के बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।










संबंधित समाचार