

वक्फ़ बिल को लेकर संसद से लेकर सड़क पर बवाल मचा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
मैनपुरी: वक्फ बिल को लेकर इस समय संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा है। इसी बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव का वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक प्रोफेसर यादव ने कहा कि विपक्ष उसी दिन सुप्रीम कोर्ट चला गया क्योंकि वक्फ बिल जो है वो सीधे सीधे संविधान का उल्लंघन करना है हमारे संविधान में जो मौलिक अधिकार हैं वह संविधान की आत्मा है उसे मौलिक अधिकार में 14 से शुरू होते हैं
उन्होंने कहा कि संविधान में साफ है कि यदि किसी के भी अधिकार को छीना जाता है, संशोधित किया जाता है, तो वह कानूनन अवैध है। आर्टिकल 26 में यह स्पष्ट मौलिक अधिकार दिया गया है।
काली पट्टी बांधकर विरोध पर बोले रामगोपाल
प्रोफेसर यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
सपा नेता ने कहा कि मुकदमा दिखाना अब आम बात हो गई। अब हम इस सड़क से निकल जाए तो मुकदमा लिख जाएगा। आज हम यहां शादी में आए हैं तो इसी पर मुकदमा लिख देंगे, क्योंकि लोग ज्यादा इकट्ठे हो गए। यह तो डिक्टेटोरियल गवर्नमेंट है कोई सरकार थोड़ी है।
नोटिस जारी होने पर बोले रामगोपाल यादव
उन्होंने संसद में बोलते हुए इस पर सेंटेंस कहा था कि वे धीरे-धीरे डेमोक्रेटिक स्टेट से टोटलटेरियन स्टेट की तरफ बढ़ रहे हैं टोटलटेरियन स्टेट होता है जहां विपक्ष का विरोध का विरोध सहने की इच्छा नहीं होती नो अपोजिशन नथिंग व्हाट सो एवर समाजवादी का स्टैंड हमेशा उनके खिलाफ है।