योगी सरकार पर प्रियंका का वार, कहा-यूपी में सबसे ज्यादा बच्चों के साथ अपराध

ट्विटर के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर समय समय पर घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उन्नाव जिले मे कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बालिका के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुये राज्य सरकार पर निशाना साधा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 5:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: ट्विटर के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर समय समय पर घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उन्नाव जिले मे कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बालिका के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुये राज्य सरकार पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ेंः Politics- कांग्रेस कार्यकर्ता में स्मृति ईरानी पर कसा तंस, याद दिलाया भूला वादा.. 

वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में उत्तर प्रदेश मे बाल अपराधों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। (वार्ता)