Priyanka Gandhi Vadra in Varanasi: लखीमपुर की घटना को लेकर वाराणसी में भाजपा सरकार पर गरजीं प्रियंका गांधी, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी पहुंची हैं, जहां उन्होंने लखीमपुर घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा


वाराणसीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

प्रियंका गांधी ने कहा- यहां के मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए उस मंत्री(गृह राज्य मंत्री) का बचाव कर रहे हैं जिसके बेटे ने ऐसा काम(लखीमपुर खीरी की घटना) किया है। जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते थे वो दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर नहीं जा सकते उन किसानों के आंसू पोंछने के लिए? इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार ये कहते हैं कि हमें मुआवज़ा नहीं न्याय चाहिए। लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Politics: गोरखपुर विवाद में प्रियंका गांधी ने कही ये बात, मामला सुलझाने का दिया आश्वासन

हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के कोने-कोने तक घूम सकते हैं लेकिन अपने किसानों से बात करने के लिए अपने घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर दिल्ली के बॉर्डर तक नहीं जा सकते? समय आ गया है, अब चुनाव की बात नहीं है देश की बात है। ये देश भाजपा के पदाधिकारियों, उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है।

उन्होंने कहा, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, हमने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है। हमें कोई चुप नहीं कर सकता। कोई नहीं रोक सकता और जितने भी लोग मेरी बातों को सुन रहे हैं, वो अपने अंतर्मन में झांकिए और अपने आप से सिर्फ एक सवाल पूछिए कि जब से ये सरकार आई है, इन पिछले 7 सालों में क्या आपके जीवन में तरक्की आई है या नहीं? विकास आपके द्वार पर आया है या नहीं? जो वचन आपसे किए गए थे, वो निभाए गए हैं या नहीं? और इमानदारी से जवाब दीजिए, अगर आपका जवाब न है तो मेरे साथ खड़े होइए और लड़िए, परिवर्तन लाइए। अपने देश को बदलिए, क्योंकि मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक परिवर्तन न आए।










संबंधित समाचार