प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर कसा ये बड़ा तंज

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिंसा शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि वह स्वयं को संविधान से ऊपर समझ रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2020, 1:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिंसा शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि वह स्वयं को संविधान से ऊपर समझ रही है।

वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा यूपी की भाजपा सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं। उच्च न्यायालय ने सरकार को बताया है कि आप संविधान से ऊपर नहीं हो। आपकी जवाबदेही तय होगी।

वाड्रा ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के मामले में राज्य सरकार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये नोटिस का जिक्र है। (वार्ता)

Published :