जानिये..विवादों में घिरी ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के इस्तीफे का असली कारण..

डीएन ब्यूरो

आईसीआईसीआई की मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर ने अपने पद से आखिरकार इस्तीफा दे ही दिया। लंबे समय से वह विवादों में थीं। चंदा काफी हाई-प्रोफाइल और रसूखदार महिला हैं। उनके इस्तीफे की असली वजह डाइनामाइट न्यूज़ पर..

चंदा कोचर (फाइल फोटो)
चंदा कोचर (फाइल फोटो)


मुंबई: कई महीनों से विवादों में रही आईसीआईसीआई की मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर को आखिर इस्तीफा देना ही पड़ गया। कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड ने समय से पूर्व पद छोड़ने की उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है। 

अब संदीप बख्शी उनकी जगह लेंगे। बख्शी को अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 5 सालों का होगा जो 3 अक्टूबर 2023 तक रहेगा।     

यह भी पढ़ेंः जानिये..अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री बनी गीता गोपीनाथ की उपलब्धियां

विडियोकॉन कर्ज के मामले में कई समय से चंदा कोचर का नाम आ रहा था। बताया जा रहा है उनकी इस्तीफे की यह भी एक वजह हो सकती है। वीरवार को ICICI बैंक की तरफ इस सूचना को शेयर बाजार के साथ भी साझा किया गया। बैंक की ओर से कहा गया है कि निदेशक मंडल ने कोचर का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। निदेशक मंडल की इस जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।   

चंदा कोचर (फाइल फोटो)

कोचर का नाम वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन को लेकर सुर्खियों में आया था। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के दौरान अनियमितता बरती और अवैध तरीके से निजी लाभ लिया।   

यह भी पढ़ेंः एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों में नये MD और CEO नियुक्त

मामले में कोचर के पति दीपक कोचर का नाम भी सामने आया था। इसके बाद से ही वह 19 जून 2018 से छुट्टी पर चल रही थी। अब इस तरह कोचर के इस्तीफा देने से वह फिर से सुर्खियों में आ गई है। कहा तो ये भी जा रहा है कि चंदा कोचर और उनके पति की मुश्किलें इस मामले में अब और बढ़ सकती है।










संबंधित समाचार