Uttar Pradesh: जानिए गोरखपुर में शुरू होने वाले खाद कारखाने के बारे में खास बातें, जुलाई में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का उद्घाटन जुलाई में करने वाले हैं। जानिए इससे जुड़ी खास बातें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)


गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे किसानों को कई तरह के फायदे मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। 

बता दें कि पीएम मोदी के जुलाई में एचयूआरएल के खाद कारखाना का लोकार्पण करने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा चार मार्च को फर्टिलाइजर का निरीक्षण करेंगे। चार मार्च को उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खाद कारखाना का निरीक्षण करेंगे। जुलाई में इस खाद कारखाना का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे। 

ऐसा माना जा रहा है कि खाद कारखाना में रोजाना 3850 मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा। खाद कारखाना प्रबंधन ने किसानों को जोड़ने के लिए हैलो हर्ल नाम से टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके किसान खेती, फसल से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं। 

खाद कारखाने का निर्माण करा रही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के प्रशासनिक एवं टेक्निकल विंग के अफसरों के मुताबिक कारखाना तैयार हो गया है। संचालन के लिए अंतिम तौर पर मशीनों और सिस्टम को जांच की जा रही है। कूलिंग टॉवर की कमिशनिंग हो चुकी है। ब्वॉलर भी तैयार है। सिर्फ रेलवे ट्रैक और बैगिंग बिल्डिंग का काम थोड़ा बाकी रह गया है। इसे भी अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार